उत्तर प्रदेश

बरातियों से भरी बस ने बैलगाड़ी मे मारी जोरदार टक्कर, खाई मे गिरी बैलगाड़ी, किसान गंभीर रूप से घायल,

बरातियों से भरी बस ने बैलगाड़ी मे मारी जोरदार टक्कर,खाई मे गिरी बैलगाड़ी, किसान गंभीर रूप से घायल,

गुस्साए ग्रामिणों ने किया बस पर पथराव, बरातियों में मच गई अफरातफरी, पुलिस ने बस को लिया अपने कब्जे में
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। कादरचौक थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम असरासी गांव के नजदीक एक बैलगाड़ी से बरातियों की बस टकरा गई, जिससे बैलगाड़ी खाई में जा गिरी और उसमें एक किसान घायल हो गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बस पर पथराव कर दिया। इससे पहले सभी बराती दूसरी बस में सवार होकर चले गए। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है।

ग्राम असरासी निवासी 40 वर्षीय समले रविवार देर शाम बैलगाड़ी लेकर अपने खेत से लौट रहे थे। वह अपने गांव के नजदीक पहुंचे थे। इसी दौरान कादरगंज की ओर से एक बरात की तीन बसें आ रहीं थीं। उनमें आगे चल रही बस से बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर लग गई, जिससे बैलगाड़ी खाई में जा गिरी। वहीं समले बैलगाड़ी से दबकर घायल हो गए। हादसे के बाद बरातियों में अफरातफरी मच गई। वह ग्रामीणों के डर से दूसरी दोनों बसों में सवार होकर वापस चले गए। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बस पर पथराव कर दिया। उसके शीशे तोड़ डाले। इसी दौरान थाना पुलिस भी वहां आ गई। तब कहीं ग्रामीणों ने पथराव बंद किया। उसी वक्त ग्रामीण समले को खाई से निकालकर जिला अस्पताल ले गए। उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बस बरात लेकर उसहैत इलाके से फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र जा रही थी। पुलिस इसकी जानकारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper