होली पर निकले जूलूस के दौरान महिला के सिर पर गिरी ईट- पथराव की उड़ी अफवाह- पुलिस की सूझबूझ से शांत हुआ मामला,
पुलिस ने मामले को बड़ता देख जमा भीड़ को खदेड़कर शांति पूर्वक निकलवाया जुलूस,
वजीरगंज। होली के जुलूस में महिला के सिर पर ईंट गिरने से घायल हो गयी। ईंट लगने से पथराव की अफवाह उड़ी तो ग्रामीण जमा होने लगे। पुलिस ने मामला बड़ता देखा तो जमा भीड़ को पुलिस खदेड़ दिया। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गयी। होली का जुलूस शांति रूप से निकाला गया। इसमें हिन्दू मस्लिम दोनो पक्ष के लोग मौजूद भी रहे। वहीं सैदपुर व सुरसेना में भी होली का जुलूस पुलिस कर मौजूदगी में शांति पूर्वक संपन्न हुआ। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पुसगवां, सैदपुर तथा सुरसेना में होली का जुलूस निकलता है। यहां तीनों ही स्थानों पर मुस्लिम आवादी होने के कारण यहां भारी तादात में पुलिस बल तैनात किया जाता ह। हांलाकि सैदपुर में होली सबसे बड़ा जुलूस रहता है लकिन आज तक किसी प्रकार की खुरापाती सामने नहीं आयी है। वहीं सुरसेना व पुसगवां में होली व मोहर्रम के जुलूस में माहौल बिगाड़ने की कई बार कोशिश हो चुकी है। इस बार होली के जुलूस को लेकर तीनो ही जगह भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी। बुधावार शाम को पुसगवां गांव में मुस्लिम आवादी में जुलूस निकल गया और समापन की ओर था कि रास्ते से गुजर रही महिला सर्वेश पत्नी प्रदीप के ऊपर ईंट गिर गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। ईंट गिरने के बाद कुछ खुरापातियों ने हाथ सेंकने की कोशिश और एक साथ भीड़ जुलूस की ओर आने लगी। पुलिस ने भीड़ आते देख भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने जुलूस को शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराया। वहीं घायल महिला को सीएचसी पर भर्ती कराया। महिला को प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया जहां वह उपचाररत है। प्रदीप की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी है।
मस्जिद के ऊपर रंग गिरने से हुई नोंकझोंक:- पुलिस व ग्रामीणों का कहना है कि होली का जुलूस शांत व मिलजुकर निकाला गया। मस्जिद के चबूतरे पर गुलाल गिरने से मामूली नोंकझांक देखने को मिली जिसे पुलिस ने शांत करा दिया था। पथराव जैसी बात मात्र अफवाह है। इसी अफवाह के मंसूबों का नाकाम करने लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का काम किया जिससे जुलूस पर कोई आंच न आ सके।
भूरे नाम के व्यक्ति की छत पर रखी ईंट महिला के सिर पर गिर गई थी जिसमें वह घायल हो गयी थी। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया गया। महिला के पति की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। धनजेय पांडेय प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज