कोचिंग करके लौट रहे छात्र को बाइक सवार ने मारी टक्कर छात्र गम्भीर रूप से घायल।

कोचिंग करके लौट रहे छात्र को बाइक सवार ने मारी टक्कर छात्र गम्भीर रूप से घायल।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
ऊंचागांव ।कस्बा निवासी बी ए का छात्र कोचिंग करके लौट रहा था। बाजार में सामने से आ रहे बाइक सवार युवक ने छात्र को टक्कर मार दी। जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कस्बा ऊंचागांव के माजरा मडैया कलां निवासी सूरज पुत्र विजयपाल सिंह 18वर्ष कस्बा स्थित लाइब्रेरी से कोचिंग करके लौट रहा था।
मैन बाजार में सामने आ रहे नशे में धुत बाइक सवार युवक ने टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया । जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। कस्बेवासियो ने परिजनों को सूचना दी। जिसको उपचार के लिए कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसको एमसीसी हॉस्पीटल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। समाचार लिखे जाने तक छात्र हालत गम्भीर बताई जा रही है।