अमरनाथ दर्शन को रवाना हुआ सौ लोगों का जत्था.
.सभासद नवीन बंसल ने बसों क़ो दिखाई हरी झंडी दिखा किया रवाना.
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
जहांगीराबाद।नगर से अमरनाथ यात्रा के लिए 100 श्रद्धालुओं का जत्था
अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना, सभासद ने दिखाई हरी झंडी मंगलमय यात्रा की प्रार्थना । नगर से दो बस अमरनाथ यात्रा बाबा बर्फीनी के दर्शन के लिये रवाना हुई। लगभग 100 श्रद्धालुओं से भरी दोनों बसों क़ो पालिका सभासद व समाजसेवी नवीन बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुये सभी के मंगलमय यात्रा कि प्रार्थना।
दों बस भर श्रद्धालुओं का एक जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। सभासद कैलास प्रजापति ने बताया की सभी श्रद्धालु बालटाल से यात्रा में शामिल होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। नगर से जत्थे के रवाना होने से पहले श्रद्धलुओं ने बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की।
ठेकेदार हरीशंकर सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालु हिमाचल की नो देवियों, वैष्णो माता, शिवखोड़ी के दर्शन करने के उपरांत श्रीनगर से होकर बालटाल पहुचेंगे, यहॉ से सभी शिवभक्त यात्रा में शामिल होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। इस मौके पर सभासद मनोज गुप्ता, धन्नू राजौरा नवरत्न सैनी एवं आकाश प्रजापति, सुभाष प्रजापति, गोपाल आदि लोग मौजूद रहें।