मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दो मुस्लिम सहित 76 जोड़ों ने एक दूसरे को चुना जीवनसाथी
सहसवान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सहसवान तहसील क्षेत्र के विकासखंड सहसवान विकासखंड देहगवा मैं पंजीकृत दो मुस्लिम सहित 76 जोड़ों ने पंजीकरण कराया जिसके तहत नगर सहसवान के पन्ना लाल इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में एक दूसरे को जीवनसाथी बनाए जाने की सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई तत्पश्चात उन्हें शासन से मिलने वाली सहायता प्रदान करते हुए उन्हें वैवाहिक प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए l
नगर के पन्ना लाल इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में विकासखंड सहसवान से 48 हिंदू जोड़ें तथा एक मुस्लिम जोड़ें सहित 49 जोड़ों ने पंजीकरण कराया वही देहगवा विकासखंड में 26 हिंदू जोड़ों ने तथा एक मुस्लिम जोड़े ने अपना जीवनसाथी चुनने के लिए पंजीकरण कराया जिसमें पंजीकरण कराए गए 74 हिंदू जोड़ो तथा दो मुस्लिम जोड़ों को वैवाहिक रीति-रिवाजों के अनुरूप सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई
हिंदू जोड़ों को नगर के मोहल्ला निवासी पुरोहित सुधीर कुमार दीक्षित ने विधिवत मंत्र उच्चारण के बीच सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए सात फेरे डलवाए तथा एक दूसरे को जीवनसाथी चुनने के लिए गले में वरमाला पहनाई गई वही ग्राम कोल्हार के काजी साहब ने दोनों मुस्लिम जोड़ों को निकाह कि सभी रस्में अदा कराई तत्पश्चात सभी नवविवाहित जोड़ों को उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र सहसवान विकासखंड के ब्लाक प्रमुख पति विक्रांत सिंह यादव विकासखंड देहगंवा ब्लाक प्रमुख पति वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद गुप्ता खंड विकास अधिकारी सहसवान ज्योति शर्मा खंड विकास अधिकारी देहगंवा सुरेश चंद्र गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज महेश्वरी सहित कई अधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पुष्प वर्षा करते हुए नव दंपति को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
इस मौके पर नव दंपतियों को शासन से मिलने वाली सहायता राशि तथा गृहस्थ जीवन का सामान देकर विदाई दी l
मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली विशाल प्रताप सिंह अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता अबधर शर्मा सुभाष गौड़ जमशेद अली मोहम्मद सलीम सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता संभ्रांत लोग उपस्थित थे l