उत्तर प्रदेश

15 केन्द्रों पर 7224 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा परीक्षा के लिए आधा घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी : डीएम

15 केन्द्रों पर 7224 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा परीक्षा के लिए आधा घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी : डीएम

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए कि सभी कैमरे कार्यशील रहें।

बदायूँ। आगामी 15 व 16 अक्टूबर  को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा, परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें। परिचय-पत्र के मिलान व तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाए।1564जनपद में कुल 15 केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शनिवार व रविवार को होनी है। उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। 15 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में कुल 7224 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। दिनांक 15 अक्टूवर शनिवार व 16 अक्टूवर रविवार को प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 03 बजे से 5 बजे तक होगी।5845646
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए कि सभी कैमरे कार्यशील रहें। परीक्षा के मद्देनजर दिनांक 13 अक्टूबर को समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग सम्बंधित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे कराई जाएगी, साथ ही नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व  स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि 14 तारीख तक सभी केंद्रों पर लाइट, पंखे, पेयजल और शौचालयों की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लिया जाए। सभी कमरों में व्यापक प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में आने पर परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो इसके लिए बस स्टैण्ड पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएं जो परीक्षार्थियों के उनके केन्द्रों के रास्ते के सम्बंध में जानकारी देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर एम्बुलेंस भी लगाई जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रेमपाल सिंह तथा डीआईओएस डॉ0 प्रवेश कुमार, जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper