Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स
7 seater variant of Grand Vitara will be launched soon, know its features
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बततदेन कि Innova का मार्केट समेटने आ रहा है Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन, किलर लुक से देगी Fortuner को टक्कर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने पिछले साल न्यू जेन ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी और ग्रैंड विटारा मिडसाइज SUV पेश की.
Grand Vitara 7 Seater वेरियंट पर चल रहा वर्क
आपको बतादें कि 2023 में फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी और पांच दरवाजों वाली जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के आगमन के साथ रेंज का और विस्तार किया जाएगा. देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अब ग्रैंड विटारा के 7 सीटर वेरियंट पर काम कर रही है.
जानिए कैसा है लुक
वहीँ दूसरी ओर अगर हम इसके लुक की बात करें तो ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर को कर्नाटक के बिदाड़ी में टोयोटा की प्रोडक्शन फैसिलिटी से बाहर कर दिया गया है, इस 7 सीटर की मैन्युफैक्चरिंग खरखौदा में मारुति सुजुकी के नए कारखाने में निर्मित किया जाएगा. यह प्लांट 2025 तक चालू हो जाएगा और तीन-पंक्ति ग्रैंड विटारा 1.2 लाख यूनिट्स हर साल बनाने में सक्षम होगा.
कैसा है इंजन पावर
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो भारत से ग्लोबल मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जाएगा. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ बहुत समानता है क्योंकि दोनों ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म शेयर करते हैं और वे 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल या 1.5-लीटर TNGA एटकिन्सन साइकिल मजबूत हाइब्रिड से पावर्ड हैं.
इन SUV को देगी टक्कर
आपको बतादें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का आंतरिक रूप से कोडनेम Y17 है. यह मॉडल वाले कुछ साल में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. यह Tata Safari, Hyundai Alcazar, MG Hector Plus, Mahindra XUV700 को काटे की टक्कर देंगी।