उत्तर प्रदेश

66वां जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रयोगिता का हुआ शुभारंभ

66वां जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रयोगिता का हुआ शुभारंभ

स्कूली बच्चों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, गत वर्ष की दो चैम्पियन महिला खिलाड़ी ट्रैक पर मशाल लेकर दौड़ी इसी के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ।

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर तथा जनपद का झण्डा फहराकर और कबूतरों को उड़ाकर 66वां जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रयोगिता के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।gdfgस्कूली बच्चों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, गत वर्ष की दो चैम्पियन महिला खिलाड़ी टै्रक पर मशाल लेकर दौड़ी इसी के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। 800 मीटर दौड़ में प्रीतम राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निजामुद्दीन के अंकित कुमार ने प्रथम, एसके इंटर कॉलेज के दुर्गेश कुमार ने द्वितीय तथा एसके इण्टर कॉलेज के उत्तम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। डीएम ने इन खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।sdfdsfdsf
डीएम ने कहा कि प्रतियोगिताएं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने के लिए ही कराई जाती बल्कि स्पोर्ट्स का जीवन में एक बहुत बड़ा महत्व होता है। यह ना केवल शारीरिक स्वस्थ रखता है बल्कि जीवन में अनुशासन भी सिखाता है इसमें समय से उठना सोना एवं खानपान के बारे में भली-भांति बताया जाता है। इसके अलावा बहुत सारी चीजें हैं जो जीवन में स्पोर्ट्स से ही पूरी होती हैं।fwrefgswfgखेलों को सिर्फ जीतने के लिए ही ना खेलें बल्कि खेलने के लिए खेलिए। साथ ही साथ अपने में सुधार भी करते रहे। कुछ खिलाड़ी थोड़ा पीछे रहने पर रुक जाते हैं उन्हें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। अगर आज कोई जीता है तो कल कोई और जीतेगा इसलिए पहले से ही हार ना माने। प्रतिस्पर्धा स्वयं से होनी चाहिए दूसरों से नहीं। स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखेंगे तो हमेशा आगे बढ़ेंगे यदि दूसरों से करेंगे तो यकीन मानिए निश्चित रूप से पीछे रह जाएंगे।fsewdfwef
इस अवसर पर डीआईओएस डॉ0 प्रवेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, शिक्षकगण, खिलाड़ी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper