गंगा में स्नान करते समय 50 वर्षीय वृद्ध की डूबने से हुई मौंत, गौताखोरों ने निकाला वृद्ध का शव
गंगा में स्नान करते समय 50 वर्षीय वृद्ध की डूबने से हुई मौंत, गौताखोरों ने निकाला वृद्ध का शव
उझानी। वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक 50 वर्षीय व्यक्ति गंगा स्नान में करते समय गहरे पानी में चले जाने पर डूब गया। गोताखोरों की मदद से 500 मीटर की दूरी पर उसके शव को गंगा से बाहर निकाला गया। मौत के परिवार व साथ गए लोगों मे कोहराम मच गया। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव सहावर खेड़ा निवासी रामौतार 50 वर्ष पुत्र चन्द्रपाल पूर्णिमा के अवसर पर भागीरथ गंगा घाट पर ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव के लोगों के साथ गए थे। बताया जा रहा है कि गंगा घाट पर चल रही रासलीला देखने के बाद वह गांव के लोगों के साथ स्नान करने गंगा में उतर गए। नहाते समय वह गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे। साथियों ने जब तक बचाने का प्रयास किया तब तक वह गहरे पानी में चले गए। आनन-फानन में गोताखोरों ने गंगा में कूदकर 500 मीटर की दूरी से शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।