
बालिका की आवाज सुनकर परिजन खुशी से झूम उठे
सहसवान( बदायूं) जन्म से ही mute girl 4 वर्षीय बालिका जो सुनने बोलने में पूर्ण रूप से अस्वस्थ थी उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की आरबीएस टीम ने रेस्क्यू करते हुए कानपुर मेहरोत्रा e.n.t. फाउंडेशन में हुए कुशल चिकित्सकों के ऑपरेशन से बालिका के मुंह से आवाज सुनकर परिजन खुशी से झूम उठे
ये भी देखें –up board result 2022
यह वाक्य बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित ग्राम मचोना की मड़ैया
निवासी गंगा प्रसाद की 4 वर्षीय पुत्री शीतल को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान से चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी के निर्देश पर गंगा प्रसाद के घर पहुंची
ये भी देखें –
Vande Bharat Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई तेलंगाना में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
चिकित्सकों की टीम ने mute girl बालिका शीतल को कानपुर के मेहरोत्रा e.n.t. फाउंडेशन के बैनर तले ले जाकर कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा किए गए सफल ऑपरेशन से बालिका शीतल बोलने एवं सुनने लगी उसके परिजनों ने जब उसकी आवाज सुनी तो पूरे परिवार खुशी से झूम उठा उन्होंने बचपन से मूकबधिर बालिका शीतल को दर्जनों चिकित्सकों के यहां दिखाने के उपरांत निराशा हाथ लगने पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएस की टीम के द्वारा रेस्क्यू करने के उपरांत निशुल्क कौशल चिकित्सकों की टीम द्वारा किए गए सफल ऑपरेशन से बालिका शीतल के परिजन फूले नहीं समा रहे हैं I

टीम डॉक्टर अब्दुल हकीम डॉक्टर सुमंत महेश्वरी डॉक्टर शगुफ्ता राशिद डॉक्टर प्रीती महेश्वरी ज्योति पाल अब्दुल अजीम विनीता आदि स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे I
ये भी देखें – https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm
mute girl बालिका शीतल के पिता गंगा प्रसाद ने अपनी पुत्री शीतल के बोलने सुनने के प्रयासों असफल होने के उपरांत आरबीएस की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कानपुर में कराने के उपरांत शीतल के सुनने एवं बोलने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी व उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया I