अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस में पहुंची 29 शिकायतें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण,

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस में पहुंची 29 शिकायतें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। सहसवान तहसील सभागार में प्रदेश सरकार द्धारा जनसमस्याओं को निस्तारण करने के उद्देश्य से आयोजित समाधान दिवस में अध्यक्षता कर रहे एडीएम राज्य वित्त ने 29 शिकायतों को सुनते हुए 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया तथा शेष 27 शिकायतें समय अवधि में निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एडीएम वित्त राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने एक-एक कर समाधान दिवस में अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे शिकायत कर्ताओं की शिकायतों को सुना तथा मौके पर ही 2 शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को समय अवधि में अधीनस्थों को निपटान करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए जिससे शिकायतकर्ता को कोई परेशानी ना हो और वह बार-बार के झंझट से बच सके।
उन्होंने कहा अधीनस्थ शिकायतों का मौके पर न पहुंचकर घर बैठे निस्तारण कर देते हैं यह समस्या गंभीर है इस पर रोक लगनी चाहिए अधीनस्थ शिकायतकर्ता की शिकायत को मौके पर पहुंचकर प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी समाधान दिवस लोगों की जन शिकायत सुनने का माध्यम है अगर समाधान दिवस में ही लोगों की शिकायतों का निस्तारण नहीं होगा तो शिकायतकर्ता बेवजह परेशान होगा इसलिए अधीनस्थों को तथा विभाग प्रमुखों को चाहिए कि वह शिकायत का निस्तारण मौके पर ही भेज कर कराएं।
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र तहसीलदार शर्मानंद अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी सहसवान मंजू वर्मा दहगवां बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता कनौजिया सहित तहसील स्तरीय अनेक कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख एवं अधीनस्थ उपस्थित थे।