बाइक सवार हमलावरों ने कार चालक को जमकर पीटा,ईंट मारकर तोड़ा कार का शीशा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बाईक सवार को मौके पर दबोचा,
उझानी।कछला गंगाघाट से स्नान कर निजी कार से बरेली लौट रहे नगर निगम के सेवानिवृत कर्मचारी रामभजन सिंह के परिवार से बाइक सवार युवकों की आगे निकलने की होड़ में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बाइक सवारों ने कार चला रहे सेवानिवृत कर्मचारी के बेटे की पिटाई कर दी। उसके कपड़े फाड़ दिए। ईंट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया।पुलिस ने बाइक सवार हमलावरों में एक को मौके पर ही दबोच लिया।
घटना शनिवार दोपहर बरेली-मथुरा हाईवे स्थित मंडी समिति गेट के पास की है। बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां पजाया निवासी रामभजन सिंह और उनकी पत्नी कल्पना नगर निगम बरेली की सेवानिवृत कर्मचारी हैं। वे अपने परिवार के साथ शनिवार को कार से गंगा स्नान करने कछला आई थीं। लौटते समय घाट के पास ही बाइक सवार तीन युवक आगे निकलने के लिए ओवरटेक करने लगे। इसे लेकर कार चला रहे रामभजन के बेटे राजवीर की बाइक सवारों से कहासुनी हो गई।
इसके बाद राजवीर कार लेकर वहां से निकल आए। बाइक सवार युवकों ने करीब 15 किलोमीटर पीछा करके कार को उझानी मंडी गेट के पास घेरकर रोक लिया। बाइक सवारों ने ईंट से कार का शीशा तोड़ दिया। कांच के टुकड़े लगने से रामभजन का पांच वर्षीय पौत्र अभि घायल हो गया। बाइक सवारों ने राजवीर को कार से बाहर खींच लिया और पीटने लगे। छोटे भाई दीपक ने बचाने की कोशिश की तो उसकी भी पिटाई कर दी।
हंगामा होते देख पास में मौजूद होमगार्ड ने फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दो हमलावर बाइक लेकर भाग गए, जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया। घायल राजवीर ने बताया कि हमलावरों ने उनकी मां से भी अभद्रता की। मौके पर पकड़े गए हमलावर ने खुद को कछला निवासी रोहित बताया है। उसने अपने दोनों साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं। राजवीर की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कहासुनी के बाद मारपीट का मामला है। जांच की जा रही है।