गाजियाबाद पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने कादरचौक थाने के गेट पर खाया जहर

गाजियाबाद पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने कादरचौक थाने के गेट पर खाया जहर

कादरचौक।गाजियाबाद पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने शुक्रवार अपराह्न कादरचौक थाने के गेट पर खड़े होकर जहर खा लिया। थाने में मौजूद पुलिस कर्मी और होमगार्ड पहुंचे तब तक वह अचेत होकर गिर गया। पुलिस उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी विजय ने जिला अस्पताल में होश में आने के बाद बताया कि करीब आठ माह पहले उसका बड़ा भाई अजय गाजियाबाद से एक लड़की को ले आया था। उसके खिलाफ गाजियाबाद के खोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज है। गाजियाबाद पुलिस अजय को तो नहीं पकड़ सकी, लेकिन आए दिन गांव आकर विजय और उसके परिजनों को परेशान करने लगी।

बृहस्पतिवार रात भी गाजियाबाद पुलिस उसके घर आई थी। पुलिस ने अजय का पता बताने को कहा तो विजय ने पुलिस के सामने ही अजय से मोबाइल फोन पर बात की। उससे कहा कि वह लड़की को लाकर दे दे।पुलिस लगातार घर पर आकर परेशान कर रही है। इससे परिवार की बदनामी भी हो रही है। अजय ने सुबह लड़की को लेकर आने का वादा किया, लेकिन आया नहीं। इस पर पुलिस ने विजय को काफी बुरा-भला कहा और कार्रवाई करने की धमकी दी।
इससे आहत होकर विजय शुक्रवार अपरान्ह करीब तीन बजे कादरचौक पहुंचा। वहां एक दुकान से उसने कीटनाशक दवा खरीदी और थाने के गेट पर खड़े होकर खा ली। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

Leave a Comment