हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी व डंडे भी किए बरामद

कादरचौक। थाना क्षेत्र के ग्राम में चारपाई से बांधकर लाठी से पीटकर गांव मोहन नगला के सिद्धार्थ की हत्या के दोनों फरार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पिता को पुलिस ने मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनसे आला कत्ल लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए हैं।बुधवार दोपहर तीनों को जेल भेज दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव मोहन नगला में सोमवार रात सिद्धार्थ की चारपाई से बांधकर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार शाम सिद्धार्थ और नेम सिंह पड़ोसी गांव रेवा से शराब पीकर आए थे। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।विवाद बढ़ने पर सिद्धार्थ ने नेम सिंह पर हाथ उठा दिया।
आरोप है कि यह बात नेम सिंह के बेटों पुष्पेंद्र और धर्मवीर को नागवार गुजरी। उन्होंने सिद्धार्थ को चारपाई से बांध दिया और लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने नेम सिंह को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार सुबह पुष्पेंद्र और धर्मवीर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी और डंडे भी बरामद कर लिए।दोपहर बाद तीनों को जेल भेज दिया।

Leave a Comment