परिवार के साथ पूजा अर्चना करने गया बालक लापता

परिवार के साथ पूजा अर्चना करने गया बालक लापता

परिवार में मचा कोहराम,मामले की अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

बदायूँ।थाना वजीरगंज के मोहल्ला गोपाल पर वार्ड नंबर एक निवासी रिंकू पुत्र हेमराज ने परिजनों के साथ ग्राम सहाबर खेड़ा मंदिर में मेरी मां मोरकली के साथ गांव के वह मेरे दोनों पुत्र निमेष 4 वर्ष राघव 5 वर्ष पूजा अर्चना करने गए थे।जहां देर रात तक निमेष के घर न पहुंचने पर थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता बालक की तलाश प्रारंभ कर दि हैl

रिंकू के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने धारा 363 में मामला दर्ज कर लिया है निमेष के लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है l निमेष की वृद्ध दादी का रोते-रोते बुरा हाल हैl

Leave a Comment