बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा: दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 कोच डिरेल, 4 की मौत, 200 से ज्यादा घायल
रेल हादसा दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ;2506 बिहार के बक्सर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस हादसे में ट्रेन की 21 कोच पटरी से उतर गए बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि रेल हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं
डीएम के मुताबिक फिलहाल मौके पर राहत.बचाव कार्य जारी है बक्सर जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ जीआरपी आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं बता दें कि यह हादसा डीडीयू.पटना रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है

वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है घटनास्थल पर 01;35 बजे एक रेक पहुंच गया है जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है
रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम दानापुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं जबकि बक्सर के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं बताया जा रहा है कि ट्रेन बक्सर से आरा के लिए रवाना हुई थी इस बीच यह घटना हुई है मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह घटना घटी है जैसे ही यह ट्रेन यहां पहुंची थी वैसे ही पटरी से उतर गई
वहीं रेल मंत्री ने ट्वीट कर दावा किया कि निकासी और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है सभी कोचों की जांच कर ली गई है उन्होंने बताया कि यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन में स्थानांतरित किया जाएगा
बक्सर से एंबुलेंस रवाना रेल हादसा
इस हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन की बोगी में फंसे होने की बात कही जा रही है रात होने की वजह से लोगों को निकालने में परेशानी हो रही है मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है इधर बक्सर से 10 से ज्यादा एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना किया गया है साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है
जिस रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन डिरेल हुई है वहां इसका स्टापेज नहीं है बक्सर से खुलने के बाद यह आरा और उसके बाद सीधे पटना में रुकती है घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं
रेल हादसा Helpline no.
घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी है नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैण्पटना के लिए नंबर है. 9771449971 दानापुर के लिए नंबर 890569749 और आरा के लिए नंबर. 8306182542 जबकि कंट्रोल रूम के लिए नंबर 7759070004 है

आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदला
इस बीच गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस विभूति एक्सप्रेस सीमांचल एक्सप्रेस पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है इन्हें दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से ही अलग रूट से किउल भेजा जा रहा है
रेल हादसा बक्सर आरा और पटना के सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट
रेल हादसा के बाद बक्सर आरा और पटना के सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है घटना के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भोजपुर डीएम राजकुमार को फोन कर अस्पताल में तैयारियों के बारे में जानकारी ली है
यह खबरें भी पढ़ें :-
Pawan Singh : नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने पार की हदें, देखे वीडियो web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी