पांच माह पर्व हुई थी शादी,दहेज उत्पीड़न की नामजद रिपोर्ट दर्ज

पांच माह पर्व हुई थी शादी,दहेज उत्पीड़न की नामजद रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

बदायूं।थाना कोतवाली दातागंज में 1 मई वर्ष 2023 को वैवाहिक बंधन में बधने के पांच माह बाद ही ही पति तथा ससुरालिजनों द्धारा दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल बालो ने मारपीट कर नवविवाहिता को घर से मारपीट कर धक्के देकर बाहर कर दिया पीड़िता की माता ने थाना कोतवाली में पति ससुर सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

थाना कोतवाली के दातागंज के मोहल्ला बादाम नगर वार्ड 10 निवासी डॉली पुत्र रामू माली ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री राधा की शादी 1 मई वर्ष 2023 को ₹1200000 खर्च करके ग्राम पीपला थाना हजरतपुर निवासी संजीव पुत्र प्रकाश के साथ की थी।तथा समर्थ से अधिक खर्च किया था।परंतु शादी के बाद से ही दामाद संजीव के पिता प्रकाश जेठ विपन देवर राजीव राजकुमार सोने की एक चैन  तथा ₹200000 और लाने के लिए राधा का उत्पीड़न करने लगे यही नहीं राधा के ससुर प्रकाश उसे पर गलत निगाह भी रखने लगे उसने जब अपने पति संजीव से ससुर प्रकाश की शिकायत की तो संजीव ने अपने पिता का ही पक्ष लिया डोली ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 498 ए 354/323/506 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

Leave a Comment