भैंस तथा इंजन वापस मांगे जाने पर दंपति को पीटने बालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान।थाना कोतवाली के ग्राम अल्हैदादपुर धोबई में 3 वर्ष पूर्व साली अपने जीजा को एक भैंस एक पंपिंग सेट इंजन सुपुर्दगी में देकर पति के साथ मजदूरी करने पर परदेस चले गए लौट के आने पर जब जीजा से भैंस पंपिंग सेट इंजन मांगा तो उपरोक्त लोगों ने गाली-गलौज मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीड़िता ने बहनोई के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl
जानकारी के मुताबिक ग्राम अल्लहदादपुर धोबई निवासी सुमित्रा पत्नी महेश ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी सगी बहन वेदवती की शादी ग्राम में ही नेमसिंह के साथ हुई है।प्रार्थिनी अपने पति के साथ प्रदेश में मजदूरी करने के लिए जब जाने लगी तो उसने अपना एक पंपिंग सेट इंजन तथा एक भैंस अपने बहनोई नेमसिंह को यह कह कर दे दी कि वह लौट कराकर ले लेगी जब वह लौट कर आई और अपने बहनोई नेमसिंह से जब पंपिंग सेट इंजन और भैंस की मांग की तो उपरोक्त नेमसिंह ने मुझे वह मेरे माता सूपकली के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।तथा कहा कि अगर दोबारा समान मंगा तो जान से मार देंगे।प्रार्थिनी सुमित्रा के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोप नेमसिंह के विरुद्ध धारा 323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।तथा घायल दोनों महिलाओं का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।