वर्षों से न्यायालय से फरार चल रहे दो भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश।
अभियुक्त मारपीट की घटनाओं में चल रहे थे वांछित
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान।थाना कोतवाली पुलिस द्धारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कें निर्देश पर वारंटी की विरुद्ध चलाई जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत दो भाइयों सहित तीन लोगों को अलग-अलग अपराधी में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश कियाl
प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह की जानकारी देते हुए बताया अपराध संख्या 120 वर्ष 2019 के घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज एवं धारदार हथियार से हमला करने वाले ग्राम हिंडोर निवासी सहसवान न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन से फरार चल रहे अभियुक्त वाजिद पुत्र रज्जाक तथा ग्राम कुर्बानपुर निवासी राशिद वकील पुत्रगण भरे को अपराध संख्या 294 वर्ष 2015 को धारा 323/504 में न्यायालय मैं एक लंबे समय से हाजिर न होने पर न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश कियाl