उत्तर प्रदेश

जनपद के 478588 किसानों के खाते में पी0एम0किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त हुई जारी

जनपद के 478588 किसानों के खाते में पी0एम0किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त हुई जारी

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कॉल सेन्टर/ हेल्प डेस्क की स्थापना हेतु शासन स्तर निर्देश निर्गत किये गये हैं दिनांक 17-18/10/2022 को जनपद के 478588 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त जारी की जा रही है। जिसको लेकर कृषि विभाग जनपद बदायॅू द्वारा विकास खण्ड स्तर तथा जनपद स्तर पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जो कि प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक अनवृत रूप से कार्य करेगा। कृषक निर्धारित समय पर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपनी खतौनी, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक की छायाप्रति तथा मूल प्रति की साथ पहुंचकर अपनी समस्याओं का का समाधान करा सकते हैं। तथा जनपद स्तर पर मोबाइल नं0-7839882945 व प्रातः 08 बजे से 2 बजे तक मो0 नं0- 9761363772, 8410518451 एवं अपरांह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक मो0 नं0- 8299118878, 9149227079 से भी सम्पर्क कर सकते हैं। कॉल करने से पूर्व कृषक के पास अपना पीएम आई डी नं0, आधार नं0, तथा बैंक खाता नं0 साथ में होना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper