किसोली टाइम्स अखबार का 11वां स्थापना दिवस: विश्वास की डोर अब और पुरजोर,

समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
अगौता क्षेत्र के गांव किसौली में साप्ताहिक किसौली टाइम्स समाचार पत्र का 11 वॉ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया एवं पत्रकार सम्मेलन के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नंदगोपाल जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और संचालन वरिष्ठ पत्रकार जनता इन्टर कालेज के प्रबंधक रवि साहब ने किया।
किसौली टाइम्स अखबार के संपादक महेंद्र सिंह ने सभी पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद करते हुए कहा बताया कि साल 2011 में जब किसौली टाइम्स अखबार का प्रकाशन शुरू हो रहा था तो हमारे पास सिर्फ साहस था, आप पाठकों ने अपना विश्वास जताया। आपके विश्वास की ताकत से किसौली टाइम्स समाचार पत्र ने पत्रकारिता की दिशा बदली और ऊंचाइयों के नए आयाम को हासिल किया। किसौली टाइम्स समाचार पत्र की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण ताकत उसका पाठक वर्ग है। हमने अपने पाठकों के हित को सर्वोपरि रखते हुए 11वर्ष का सफर पूर्ण किया है। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पाठकों के विश्वास रूपी ताकत किसौली टाइम्स समाचार पत्र परिवार के साथ भविष्य में यूं ही बनाए रखेगी।
किसौली टाइम्स समाचार पत्र परिवार उन सबका धन्यवाद करता है जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अच्छे और विषम समय में साथ दिया है। इस दौरान जिला बुलंदशहर के वरिष्ठ पत्रकारों को किसंली टाइम्स के संपादक महेंद्र सिंह ने सम्मानित किया इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदगोपाल, युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष बलवीर शर्मा, गौरव शर्मा, सुरेंद्र भाटी,समर इडिया ब्यूरो चीफ कृष्णा जी, धर्मेंद्र लोधी,न्यूज़ नेशनल फास्ट की संध्या ठाकुर, उधम सिंह राष्ट्रीय सहारा ,, चेतन कंसल, रविजी, कवि राजेन्द्रराज राजेश गोयल जी वरिष्ठ पत्रकार, अभिषेक प्रजापति, विकास मेसी, गाफिल स्वामी साहित्यकार, काजल लोधी आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।