उत्तर प्रदेश

उपनिर्वाचन अधिकारी को नदारद मिले 11 बीएलओं, मानदेय व वेतन रोकने के दिए निर्देश,

उपनिर्वाचन अधिकारी को नदारद मिले 11 बीएलओं, मानदेय व वेतन रोकने के दिए निर्देश,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान| सहसवान विधानसभा क्षेत्र-113 में विधानसभा सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में पोलिंग बूथ  से नदारद 11 बीएलओ के मानदेय वेतन भुगतान रोकने के निर्देश उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभाग प्रमुखों को देते हुए मामले की जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया है। उपजिलाधिकारी द्धारा पोलिंग बूथ से नदारद रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध की गई कड़ी कार्रवाई से बीएलओ में हड़कंप मचा हुआ हैl

ज्ञात रहे सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 में विधानसभा सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें विधानसभा मतदान केंद्र पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। जहां मतदान केंद्र पर बैठकर बीएलओ विधानसभा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं के वोटरों को बढ़ाने व काटने तथा वोटों से संबंधित समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए गए हैंl

सहसवान विधानसभा क्षेत्र के उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 के मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों पर पर पहुंचकर बीएलओ द्धारा किए जा रहे विधानसभा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य को देखा जिस पर उन्होंने मतदान केंद्र बेहटा गुसाई 73 पर ब्रजराज सिंह बीएलओ राजथल मतदान केंद्र 171 पर बीएलओ दुर्गम सिंह नेहरू इंटर कॉलेज मुहीउद्दीनपुर मतदान केंद्र 299 पर निशात जहां मतदान केंद्र 313 राजकीय इंटर कॉलेज बीएलओ गजाला बेगम मतदान केंद्र सिठौलिया 425 मतदान केंद्र नाधा 196 बीएलओ वरुण कुमार अनुदेशक सभी बीएलओ शिक्षामित्रl मतदान केंद्र शिकारपुर 207 बीएलओ रामेंद्र सिंह ग्राम मिर्जापुर सोहरा 201 बीएलओ भोपाल ग्राम कस्बा भक्ता नगला मतदान केंद्र 347 बीएलओ चंद्रकेश सभी बीएलओ रोजगार सेवक ग्राम राजथल मतदान केंद्र 172 बीएलओ नीरज मतदान केंद्र करनपुर मतदान केंद्र 96 बीएलओ कुसमा देवी समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री बीएलओ निरीक्षण के दौरान 4 महिलाएं सहित कुल 11 बीएलओ मतदान केंद्रों से नदारद मिले जिस पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी नदारद मिले 11 बीएलओ के मतदान वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए सभी बीएलओ से 2 दिन में कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। निर्वाचन अधिकारी द्धारा एक साथ 11 लोगों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को लेकर बीएलओ में हड़कंप मचा हुआ हैl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper