पीलीभीत: दिलावरपुर में 10 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

पीलीभीत: दिलावरपुर में 10 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत

AMAN KUMAR SIDDHU

 

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के दिलावरपुर में 10 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गयी हालांकि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले तहसील क्षेत्र में 14 नवंबर 2022 को थाना सेहरामऊ उत्तरी के पटिहन गांव में भी इसी तरह भट्टे के लिए खोदी गई मिट्टी से बने गड्ढे में 3 बच्चों की डूब कर मौत हो गई थी,

IMG 20230327 WA0003

child support

आए दिन खनन माफियाओं द्वारा खेत से मिट्टी खोदकर ले जाई जा रही है ईट भट्टा व प्लाटों पर डाली जा रही है लेकिन मिट्टी खुद जाने के बाद उसको बराबर करने की जिम्मेदारी ना खनन माफिया समझते हैं नाही राजस्व प्रशासन जिसके चलते 5 महीने में मिट्टी खोदने ही गए गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया जिस कारण 5 माह में 4 बच्चों की जानें गई हैं लेकिन अभी भी खनन माफियाओं पर राजस्व प्रशासन का चाबुक नहीं चला

Akanksha Dubey Suicide : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया सुसाइड, होटल में मिला शव

रिपोर्ट अजय पाल, पीलीभीत

Leave a comment