UP crime:सैद नगली थाना क्षेत्र के कस्बा ढकका में दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी
दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी
सैद नगली थाना क्षेत्र के कस्बा ढकका में दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी
रिपोर्टर मोहम्मद इस्तकार
बता दें कि सैद नगली थाना क्षेत्र के कस्बा ढक्का में दिनदहाड़े हुई 10 लाख की चोरी कस्बा ढकका में चौधरी शान पुत्र लड्डन का परिवार रहता है चौधरी शान अपनी पत्नी के साथ दिलली घूमने गए हुए थे घर पर उनके बुजुर्ग पिता लड्डन अकेले रहते हैं वह दोपहर की नमाज पढ़ने गए थे तब उन्होंने घर आकर देखा तो चोरों ने उनके घर की दिवार कूदकर अंदर प्रवेश किया
एवं कमरों में रखी सेफ अलमारी से लगभग दस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर लेकर चोर फरार हो गए इसकी सूचना जब नमाज पढ़कर वापस आए चौधरी लड्डन को लगी तो उनके पैरों के तले की जमीन खिसक गई सैद नगली थाने पहुंचे सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी चोरी की घटना को सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई एवं मौके पर पहुंचे हलका इंचार्ज विपिन तोमर जांच में जुट गए