10 दिन पूर्व सियार के हमले मे घायल हुई बालिका की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम, 28 अक्टूबर को बालिका के मुँह से निकलने लगे थे झाग,
10 दिन पूर्व सियार के हमले मे घायल हुई बालिका की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम, 28 अक्टूबर को बालिका के मुँह से निकलने लगे थे झाग,
हमले के दौरान घायल बालिका के सीएचसी केंद्र मे एंटी रैबीज के दो इंजेक्शन भी लगाए गए थे।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
दातागंज। कोतवाली इलाके में सियार के काटने से घायल आठ वर्षीय मीनाक्षी की दस दिन बाद घर पर मौत हो गई। उसके शरीर में रैबीज फैल गया था, जबकि उसके दो इंजेक्शन भी लगाए जा चुके थे। बावजूद इसके बालिका की हालत में सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार की रात उसने दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरी की है। 19 अक्टूबर की शाम सिमरी निवासी आठ वर्षीय मीनाक्षी पुत्री मुकेश अपने खेत पर जा रही थी। रास्ते में एक सियार ने उस पर हमला बोल उसे गन्ने के खेत में खींचकर ले जाने की कोशिश की थी। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बमुश्किल बालिका को सियार से छुड़ाया था। परिवार वाले दूसरे दिन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे, जहां उसके एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। बाद में एक और इंजेक्शन लगाया गया। अब तक उसकी हालत ठीक थी, जो शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग आने लगे। वह मानसिक मंदित लोगों की तरह हरकत करने लगी। परिवार वाले कहीं ले जाते उससे पहले ही बालिका की मौत हो गई। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक रीतेश भसीन ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है। बालिका को दो इंजेक्शन लग चुके थे। फिर भी उसकी मौत कैसे हुई, इसका पता कराएंगे।