Amroha: थाना आदमपुर पुलिस द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब दो भट्टी
थाना आदमपुर पुलिस द्वारा 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब, दो भट्टी, 200 लीटर लहन(मौके पर नष्ट) व शराब बनाने के उपकरण बरामद
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री अभिषेक कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा ग्राम मलकपुर में भट्टिया लगाकर अवैध शराब का निर्माण कर रहे 05 अभियुक्त 1. नरेश पुत्र करन सिंह 2. प्रेम शंकर पुत्र होराम सिंह 3. प्रेम पुत्र वुद्धन 4. हरिराज पुत्र ठाकुर निवासीगण ग्राम मलकपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा व 5. विजय पुत्र भावानी निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रहरा जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गयाा
जिनका एक अन्य साथी अभियुक्त नेमचन्द पुत्र नरेश निवासी ग्राम मलकपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा मौके से फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो भट्टीयाँ एंव उनके उपकरण सहित 60 लीटर अबैध कच्ची शराब मय 200 लीटर लहन(मौके पर नष्ट) व भारी मात्रा अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना आदमपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*:-
1. नरेश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम मलकपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा
2. प्रेम शंकर पुत्र होराम सिंह निवासी ग्राम मलकपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।
3. प्रेम पुत्र वुद्धन निवासी ग्राम मलकपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
4. हरिराज पुत्र ठाकुर निवासी ग्राम मलकपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा
5. विजय पुत्र भावानी निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
*बरामदगी*:-
1. 60 लीटर अबैध कच्ची शऱाब ।
2. दो भट्टियां, शराब बनाने के उपकरण ।
3. 200 लीटर लहन (मौके पर नष्ट) ।
*पुलिस टीम*:-
1. थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
2. उ0नि0 श्री चन्द्रप्रकाश गंगवार थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
3. हे0का0 330 बिजेन्द्र सिंह थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
4. का0 1001 कपिलदेव थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
5. कां0 1287 बिजेन्द्र सिंह थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।