हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़कबंशी से एमएलसी चुनाव जीते सतपाल सैनी का स्वागत किया
हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी

समर इंडिया के लिए भरत सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चुनाव एमएलसी का चुनाव जीते सतपाल सैनी का हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी ने फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया
और जीत की बधाई दीआपको बता दें कि एमएलसी प्रत्याशी भाजपा ने सतपाल सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया था और समाजवादी पार्टी से अजय मलिक को प्रत्याशी बनाया गया था जहां पर भाजपा प्रत्याशी सतपाल सैनी ने सपा प्रत्याशी अजय मलिक को 5940 वोटों से पराजित किया