स्कूल की बस के नीचे आने से मासूम की दर्दनाक मौत।
- स्कूल की बस के नीचे आने से मासूम की दर्दनाक मौत।
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। नरसैना में स्थित सनवर्ल्ड इंटर नेशनल स्कूल की बस के नीचे आने से पाँच वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई परिजन मासूम बच्ची को सीएचसी ऊंचे गांव ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया थाना क्षेत्र के गांव चासी निवासी राहुल की बड़ी पुत्री केसर नरसैना में स्थित सनवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में एनसी में पढ़ती है स्कूल की छुट्टी होने पर पाँच वर्षीय पीहू अपने पिता राहुल के साथ केसर को बस से लेने गए थे राहुल केसर को बस से उतार रहा था तभी मासूम पिहू बस के नीचे आ गई ड्राइवर ने बस को चला दिया बस का टायर मासूम के सिर के ऊपर से गुजर गया गंभीर हालत में देख परिजन उसे आनन फानन में सीएचसी ऊंचागांव ले गए जहां चिकित्सकों ने मासूम की हालत देख उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी तो अहार थाना व थाना नरसैना पुलिस ऊंचागांव अस्पताल पहुंच गई और पीहू का पोस्टमार्टम कराने के लिए पंचनामा भरने लगी लेकिन परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस और परिजन अपनी अपनी जिद पर अड़े रहे।फिलहाल मासूम बच्ची का शव ऊंचागांव अस्पताल पर ही मौजूद है। मासूम पीहू एक होनहार बच्ची थी उसकी मौत से परिवार सदमे में है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।