उत्तर प्रदेश
सैद नंगली थाना क्षेत्र के गांव सुमनढेर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन
- सैद नंगली थाना क्षेत्र के गांव सुमनढेर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन बता दे की ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने जबसे प्रधान का पद संभाला है तभी से गांव में ना ही किसी तरह का कोई सैनिटाइजर का छिड़काव कराया है
और ना ही किसी रास्ते की साफ सफाई कराई है एवं नाही किसी खमभे पर लाइटें लगवाई है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है ग्रामीणों ने बताया कि कुछ रास्तों पर पिछले कई महीनों से पानी भरा हुआ है जिसे स्कूल के बच्चों को पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है बार-बार प्रधान से इसकी शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा है ग्रामीणों की समस्या का समाधान प्रदर्शन करने वालों में ,नौबत, कुडे पूर्व प्रधान, रामपाल, जगत सिंह, रामवती, राजवीर, मूर्ति, राजीव, पुष्पा, छजिया, चरण सिंह, विनेश, आदि लोग मौजूद रहे।