साथी अधिवक्ताओं पर झूठी कार्रवाई से वकील खफा
अमरोहा । बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के अध्यक्ष कृपाल सिंह यादव एवं सचिव पंकज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक अमरोहा पुलिस का बर्ताव, आचरण अधिवक्ताओं के प्रति नहीं सुधरेगा और अधिवक्ताओं को झूठे और फर्जी मुकदमों में लिप्ट करने की कवायद जब तक बंद नहीं होगी तब तक अनिश्चित काल की हड़ताल के लिए आज से अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए । मंगलवार को साथी अधिवक्ता देवेंद्र सिंह पर झूठे बलात्कार के मुकदमे और अंकित कुमार गुप्ता, नदीम एवं मनु शर्मा पर आए दिन पुलिसिया झूठी कार्यवाही से क्षुब्ध होकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश तथा आसपास की समस्त बारो का भी सहयोग मांगा गया ।
अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से पूर्व डीजीसी धर्मपाल सिंह, अमित कुमार जैन, मोहन सिंह, सलीम खान, संजय शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, मनु शर्मा, चौ० धर्मवीर सिंह, आदिश सैफी, दिनेश सिंह, खुसरो नदीम, संजीव जिंदल, प्रवेश गिल, मोहम्मद यूसुफ, राजीव कुमार गोले, शैलेंद्र सिंह सोनू, राहुल माहेश्वरी, शिवांग यादव, चंद्रगुप्त मौर्य, मोहम्मद अजीम, इरफान अली मंसूरी, मोहम्मद फारुख, सतीश त्यागी, आरिफ फैजी, अखिलेश शर्मा, नासिर हुसैन, आमिर अब्बास, उबैद फहीम, सुजात, अरशद भारती, इसरार, कफील, झाजेब, धर्मेंद्र पवार, सरफराज, मनु त्यागी, नदीम अहमद, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।