सांसद कुंवर दानिश अली ने 9.810 किमी सड़क का किया लोकार्पण
सांसद कुंवर दानिश अली ने
9.810 किमी सड़क का किया लोकार्पण
समर इंडिया अमरोहा भरत सिंह
एंकर -उत्तर प्रदेश के अमरोहा सांसद कुवंर दानिश अली ने अपने लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनवाई सड़क जिसकी पैकेज सं०: यू०पी० 3570 मार्ग का लोकार्पण एवं उक्त मार्ग का निरीक्षण किया।
बता दें कि अमरोहा सांसद ने बताया कि
इस मार्ग की वास्तविक लम्बाई 9.810 कि०मी० एवं अनुबंधित लागत 4 करोड़ 77 लाख 47 हज़ार रुपये है। यह मार्ग 3.75 मीटर चौड़ाई में उच्चीकृत किया गया है। इस मार्ग पर पड़ने वाली आबादियों में सी०सी० का प्रावधान किया गया है। यातायात के सुगम आवागमन सुरक्षा एवं जानकारी के दृष्टिगत मार्ग पर सूचना बोर्ड, आबादी बोर्ड, चेतावनी बोर्ड आदि लगाया गया है। इस मार्ग पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पड़ने वाले ग्राम अलीपुर भूर, बाला नागल, बेगपुर मुण्डा, देहरा, ढक्का, फिरोजाबाद गलसुआ, इरादतपुर, हरियाना, जीहल, कक्रव्वा, कुन्दरकी भूड़, मढेया, मिलक नूरपुर कला, सैदनगली, तुगलकाबाद, तुगलकाबाद की मढेया एवं उमरपुर की जनगणना के अनुसार लगभग 40000 आबादी को लाभ हो रहा है।
Inaugurated 9.810 km road
तत्पश्चात सांसद कुँवर दानिश अली अपने लोकसभा क्षेत्र में पूर्व से निर्घारित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, जनता की समस्याएँ सुनीं एवं उनके तत्काल निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया