सप्लाई इन्स्पेटर ने अपात्र राशन कार्ड धारकों से की अपील,सरेंडर करने वालों का किया धन्यवाद
सप्लाई इन्स्पेटर ने अपात्र राशन कार्ड धारकों से की अपील,सरेंडर करने वालों का किया धन्यवाद

सप्लाई इन्स्पेटर ने अपात्र राशन कार्ड धारकों से की अपील,सरेंडर करने वालों का किया धन्यवाद
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के सरकार के निर्देश अनुसार से जनपद और तहसील अधिकारी जांच में जुटे हैं और बार बार अपील करते नजर आ रहें है यदि कोई अपात्र राशन लेता पाया गया। तो अब तक लिए गए राशन की वसूली हो सकती है।
उसी को ध्यान में रखते हुए सप्लाई इन्स्पेटर आशीष श्री
ने बताया कस्बा बुगरासी के 6 अपात्र मिलाकर तहसील में 108 अपात्रों लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दीजिये है में उन्हें धन्यवाद करता हूँ और बाक़ी बहुत अपात्र लोगों से अपील करता हूँ कि वसूली से बचाने के लिये जल्दी से जल्दी अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दीजिये अन्यथा बड़ी कार्यवाही तह है । तहसील क्षेत्र के गांवों में भी बुगरासी बसी चंदयाना बरहाना बुकलाना हांजी पुर सुलैला रूखी भगवान निजामपुर बनभौरा रवानी कटीरी आदि गावों के राशन डीलरों ने मुनादी के माध्यम से भी लोगों अपील करते हुए कहा अपने राशन कार्ड सरेंडर करें राशन डीलर, खाद निरीक्षक, ब्लॉक या ग्राम प्रधान को अपनी पूरी जानकारी देकर सरेंडर कर सकते है। सरकार द्वारा बनाई गई अपात्रता की शर्तें निम्न नुसार है।
जिसके घर में एसी, ट्रेक्टर, थ्रेसर मशीन, शहर में प्लाट
कार , 2 एकड़ जमीन, से ज्यादा और आयकर दाता है।
घर में यदि परिवार का सदस्य सरकारी या अर्धसरकारी नोकरी जिसकी आय 2 लाख से अधिक
है। उसका परिवार राशन कार्ड के लिये अपात्र है। अपनी जांच स्वयं ही कर राशन कार्ड सरेंडर कर दें प्रशासन की कार्यवाही से बचें अन्यथा विभाग बड़ी कार्यवाही करने के मूड में नज़र आ रही हैं ।