धर्म
श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया सैकड़ों भक्तों ने लगाया ध्यान
श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया सैकड़ों भक्तों ने लगाया ध्यान
समर इडिया: केपी सिंह ककोड संवाददाता
ककोड थाना क्षेत्र के गांव खाजपुर में राधा कृष्णा मंदिर पर भागवत कथा का शुभारंभ हुआ ।
कथा से पूर्व गांव में कलश यात्रा निकाली गई गांव के भारी संख्या में भक्तों ने कलश यात्रा में शामिल होकर पूरे गांव की परिक्रमा लगाई बताया जा रहा है 11 जनवरी से 18 जनवरी तक । भागवत कथा का पाठ किया जायेगा ।
कथावाचक पंडित विवेक शास्त्री अनूप शर्मा विवेक शर्मा भूपेंद्र हरि ओम छतर शर्मा छोटा आचार्य परिक्रमा में मौजूद रहे भागवत में परीक्षित बने लव कुमार परिक्रमा में डॉक्टर गोपाल प्रदीप अरुण रघुराज सिंह मुकेश सुरेश राजी चित्र कुमार अनिल कुमार रविंद्र सिंह देशमुख शर्मा के पी सिंह पत्रकार ऋषि पाल भूपेंद्र धर्मवीर सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे मौजूद ।