शादी योजनाओं के आवेदक हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार।
शादी योजनाओं के आवेदक हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार।

शादी योजनाओं के आवेदक हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र में शादी योजनाओं के पात्र आवेदन करने वाले ऑनलाइन ठगी के शिकार होने लगे हैं। ऐसा एक ठगी का मामला सामने आया है ।चंदियाना निवासी नेमपाल ने उजागर किया एडीओ समाज कल्याण मदनमोहन गौतम से जब जानकारी की कि शादी अनुदान कब तक आएगा आवेदन के बाद उसके पास लखनऊ से कॉल व व्हाट्सएप मैसेज आया मैसेज के अनुसार उसने ₹2200 खाते में डाल दिए इसके बाद भी अभी तक कोई भी शादी अनुदान नहीं मिल पाया है।एडीओ समाज कल्याण ने बताया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई हैै
व्हाट्सएप पर समाज कल्याण विभाग कभी इस तरह के मैसेज नहीं भेजता है व्हाट्सएप पर समाज कल्याण विभाग की डीपी लगा कर आवेदन करने वालों के साथ ऑनलाइन ठगी करने में लगे हैं। व्हाट्सएप पर लगी समाज कल्याण विभाग की डीपी को देखकर आवेदक झांसे में आ रहे हैं और ऑनलाइन ठगी के शिकार होते जा रहे हैं फार्म ऑनलाइन होने के बाद ठगों के पास आवेदन कर्ताओं के डाटा कैसे पहुंच रहे हैं उसका अभी तक कोई पता नहीं लग पा रहा है।