
थोड़े से लालच में गई महिला की जान
समर इंडिया संवाददाता प्रमोद सागर
जनपद अमरोहा तहसील हसनपुर के गांव कोकापुर में 45 वर्षीय महिला रामेश्वरी पत्नी मुंशी अपनी गेहूं निकालते वक्त महिला की जान चली गई , https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm जब गेहूं पूरी निकल चुकी थी तब महिला के मन में थोड़ा लालच आया।कि जो गेहूं की बाले ट्रैक्टर की कपलिंग के पास में पड़ी हुई थी
गेहूं की बालों को उठाने के प्रयास में महिला ट्रैक्टर की कपलिंग की चपेट में आ गई।
महिला कपिल के साथ लिपट गई ।वहां पर मौजूद खड़ा महिला का परिवार महिला को बचाने का पूरा प्रयास किया ।जब तक वह टैक्टर को बंद करते तब तक महिला की दर्दनाक मौत हो चुकी थी ।
मृतक परिवार के 4 बच्चे child support हैं ,
दो लड़की दो लड़के जिसमें 3 बच्चों की शादी हो चुकी है ।एक बच्चा अभी शादी के लिए रह गया है।
ये भी पढ़ें- https://samarindialive.in/plight-of-dead-bodies-in-postmortem-house/
जिसने भी यह खबर सुनी तो आसपास के लोग और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और
सब यही बात कहने लगे कि थोड़े से लालच में महिला की जान चली गई ।
बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई।