घर में घुसकर किया उत्पात विरोध करने पर परिजनों को घर में ही लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गृह स्वामिनी सहित तीन घायल
सहसवान। नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी निशात पुत्र रईस अहमद ने थाना कोतवाली सहसवान में मोहल्ले के ही फिरोज बाबू 20 पुत्रगण असलम दानिश पुत्र मुन्ना निवासीगण मोहल्ला शहबाजपुर मुशर्रत पुत्र न मालूम थाना कोतवाली सहसवान के पूर्व कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस को बताया उपरोक्त लोग 6 बजे के लगभग लाठी-डंडे असलेह लेकर घर में घुस आए घर में घुसते ही उपरोक्त लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट करनी प्रारंभ कर दी।
जब परिजनों ने विरोध किया तो उपरोक्त गणों ने सीमा भाई रेहान को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
तथा घर में ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा हंगामे की खबर सुनकर पहुंचे लोगों के समक्ष घर में उत्पात कर रहे लोग जान से मार देने की धमकी तथा ईट पत्थर बरसाकर भाग गए।
पुलिस ने हमले में घायल प्रार्थी की मां सीमा भाई रेहान का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने की पुलिस से मांग की। इस पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है। पुलिस ने निशात की प्रार्थना पत्र पर उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 452/336/323/504 506 नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।