महिलाओं को पौषाहार राशन ने देने पर ग्रमीणों ने तहसील दिवस में की शिकायत।
महिलाओं को पौषाहार राशन ने देने पर ग्रमीणों ने तहसील दिवस में की शिकायत।
महिलाओं को पौषाहार राशन ने देने पर ग्रमीणों ने तहसील दिवस में की शिकायत।
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर महिलाओं को मिलने वाले पोषाहार राशन वितरण में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं को राशन नहीं देने का मामला सामने आया है। महिला या उसके परिवार का कोई सदस्य राशन लेने के लिए जाता है तो साफ मना कर दिया जाता है कि राशन नहीं है।धमकी देती है कि कि जो जिस पर हो सके वह करवा लीजिए।पौषाहार राशन वितरण के मामले लेकर लगातार संज्ञान में आ रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले को जिम्मेदारी के साथ नहीं देख रहे हैं। आए दिन आंगनवाड़ी पर राशन वितरण को लेकर लगातार मामले उजागर हो रहे हैं ।
बुधवार को दौलतपुर कलां के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर जमकर हंगामा किया।और एसडीएम स्याना से फोन पर मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। जब इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई तो शनिवार को ग्रामीणों ने स्याना तहसील समाधान दिवस में इसकी लिखित शिकायत की है जिसमें अधिकारियों ने इस समस्या के समाधान हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।