Uttar Pradesh

मथुरा व पूर्णागिरि का सफर हुआ आसान, उझानी में कल से रूकेगी टनकपुर मथुरा स्पेशल ट्रेन,

 उझानी में कल से रूकेगी टनकपुर मथुरा स्पेशल ट्रेन,

बदायूँ। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने टनकपुर-मथुरा-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का बदायूं के उझानी और हाथरस के सिकन्दराराऊ स्टेशन पर भी ठहराव करने का निर्णय लिया है। गुरुवार से ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। इससे मथुरा और पूर्णागिरि धाम आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

 

 यात्रियों की सुविधा के लिए इस समय टनकपुर-मथुरा-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है

लेकिन इसका ठहराव अभी तक बदायूं के उझानी स्टेशन पर नहीं था। उझानी के अलावा हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के लोग भी इसके ठहराव की मांग लगातार कर रहे थे। अब दोनों स्टेशनों पर इसका ठहराव तय कर दिया गया है।

ये भी देखें- सचिवालय

 यह रहेगा ट्रेन का समय:-

अब 05062 टनकपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन टनकपुर से 04.30 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 04.56 बजे, पीलीभीत से 05.35 बजे, भोजीपुरा से 06.12 बजे, इज्जतनगर से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे चलेगी। बरेली जंक्शन से यह 07.02 बजे, बदायूं से 07.42 बजे, उझानी से 07.55 बजे, सोरों से 08.23 बजे, कासगंज से 08.55 बजे, सिकन्दराराऊ से 09.27 बजे, हाथरस सिटी से 10.17 बजे तथा मथुरा कैंट से 11.10 बजे छूटकर मथुरा जंक्शन 11.30 बजे पहुंचेगी।

मथुरा

इसी प्रकार वापसी यात्रा में

05061 स्पेशल ट्रेन मथुरा जंक्शन से 13.45 बजे प्रस्थान कर मथुरा कैंट से 13.57 बजे, हाथरस सिटी से 14.30 बजे, सिकन्दराराऊ से 14.58 बजे, कासगंज से 15.40 बजे, सोरों से 15.53 बजे, उझानी से 16.22 बजे, बदायूं से 16.36 बजे, बरेली जंक्शन से 17.26 बजे, बरेली सिटी से 17.38 बजे, इज्जतनगर से 17.52 बजे, भोजीपुरा से 18.06 बजे, पीलीभीत से 18.58 बजे तथा खटीमा से 19.42 बजे छूटकर टनकपुर 20.15 बजे पहुंचेगी।

ये भी देखें- https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm

 

इज्जतनगर रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह के अनुसार इस ट्रेन में एसएलआर/एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के चार कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जा रहे हैं। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड के संबंध में समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button