मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव मल्लूपुरा में अच्छी सोच के बाद अच्छी पहल ।

मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव मल्लूपुरा में अच्छी सोच के बाद अच्छी पहल ।
आज के दौर में आपसी पारिवारिक बढ़ती दूरियों को समाप्त करने की एक नई पहल का कार्यक्रम ग्राम मल्लूपुरा में किया गया । मल्लूपुरा ग्राम में 70 वर्ष की आयु पूरी करने के उपरांत बुजुर्गों को उनकी ही संतान द्वारा सम्मानित कराने का सम्मान समारोह किया गया । जिसकी तारीफ क्षेत्र में गांव-गांव हो रही है । और ऐसे सम्मान समारोह कार्यक्रम करवाने के लिए मल्लूपुरा ग्राम वासियों को क्षेत्र के गांव में समस्त धर्मों की तरफ से और जातियों की तरफ से एक अच्छी पहल करवाने के लिए।
शुभकामनाएं और धन्यवाद की झड़ी लगी हुई है । एक अच्छा संदेश सर्व समाज को जाता है कि आए दिन ऐसे ही कार्यक्रम जागरूक लोगों को करवाने चाहिए जिससे आज के ऐसे दौर में जो पारिवारिक दूरियां बढ़ रही है वह दूरियां कम हो और आपसी पारिवारिक भाईचारा यूं ही बना रहे । मैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं से यही चाहूंगा की ऐसी पहल को चारों तरफ फैलाया जाए ।