
भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई.
बुलंदशहर: कृष्ण कुमार बुलंदशहर कस्बा बुगरासी में 14 अप्रैल भारत रत्नभीमराव अंबेडकर की 132 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई कस्बे के पूर्व चेयरमैन आफाख उर्रहीम रहीम खान समाजसेवी शानू खान चेयरमैन पद के प्रत्याशी इस्त्याख अंसारी आदि ने फीता काटकर भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा को प्रारंभ किया
ये भी देखें – ? https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm
स्याना एसडीएम . क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा
नर्सेना थाना अध्यक्ष संजेस कुमार बुगरासी चौकी प्रभारी अमित कुमार सहित भारी पुलिस बल के साथ भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई .
दर्जनों से अधिक डोले बग्गी डीजे आदि
शोभा यात्रा में कस्बा क्षेत्र के दर्जनों गांवों से हजारों से अधिक लोग भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की शोभा यात्रा में पहुंचे.
वरिष्ठ समाजसेवी नीलम गौतम ने समय पर पहुंचकरभारत रत्न भीमराव अंबेडकर के शोभायात्रा में अहम भूमिका निभाई बताया संगठित रहो. शिक्षित बनो. भारत रत्नभीमराव अंबेडकर जी का यही था नारा, जय भीम जय भारत,
कस्बे के अंबेडकर कमेटी के अध्यक्ष झम्मन सिंह वकील साहब ने बताया भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलना चाहिए हम कस्बे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से 132 वीं जन्म जयंती मना रहे हैं
जिसमें कस्बे के हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिलती है सर्व समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान PM Kisan भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा में रहता है कमेटी की तरफ से मैं सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट करता हूं