भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन, गन्ने का मूल्य 400 प्रति कुंतल घोषित करने की मांग
हसनपुर में भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन, गन्ने का मूल्य 400 प्रति कुंतल घोषित करने की मांग
समर इंडिया
अमरोहा जनपद के हसनपुर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक मंडी परिसर में आयोजित की गई। जिसमें गन्ना मूल्य ₹400 घोषित करने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान गन्ना के लिए ₹400 प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य घोषित करके किसानों को मिलने वाली पर्ची ऊपर अंकित किया जाए। दी किसान सहकारी चीनी मिल गजरौला हसनपुर में 8 घंटे के अंदर गन्ना पर्ची तोल कर किसानों के घर वापस जाने की व्यवस्था की जाए।
किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए एनपीके खाद अति शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। जिससे खाद के लिए भटक रहे किसानों की फसलों की बुवाई समय पर की जा सके।
बताया कि निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण अति शीघ्र पूरा कराकर निराश्रित गोवंश पशुओं को गोशाला भिजवाकर किसानों की फसलों को नष्ट होने से बचाया जाए।
वहीं, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगाचोली में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध रूप से किसान नरेश चंद्र शर्मा के खेत में रास्ता बनने की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए। गांव शेखुपुर झकड़ी में प्राइमरी स्कूल के आगे हसनपुर भदौरा मार्ग पर जलभराव की समस्या का समाधान नाला निर्माण कराकर कराया जाए। कहा कि अगर जल्दी समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो भारतीय किसान संघ एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।
प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉकाध्यक्ष धर्मपाल सिंह चौहान,यशवीर सिंह, मोनू अग्रवाल, महावीर शर्मा, महिपाल सिंह,निजानंद, रचित कुमार शर्मा आदि मौंजूद रहें।