kiln : भट्टा स्वामियों को लगा दी बरसात ने करोड़ों की चपत
the-rain-cost-the-kiln-owners-crores

पड़ सकते हैं ईटों के लाले
बुलंदशहर : कृष्ण कुमार
जनपद बुलंदशहर क्षेत्र में बेमौसम बरसात ने kiln स्वामियों को लगा दी करोड़ों रुपए की चपत जो कच्ची ईंट बनी हुई थी थी बरसात ने सब मिट्टी में मिला दीं|सरकार के नए नए नियम कानून के चलते वर्ष में केवल चार माह चलने वाले ईंट भट्टों की स्थिति बेमौसम की बरसात ने चार महीने की चलने की स्थिति में भी नहीं छोड़े| जनपद की जनता को ईंट मिलनी हो जाएगी
Oppo smartphone : Oppo A1 5G की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक, जानिए फीचर्स
मुश्किल, प्रधानमंत्री योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभ में भी आएंगी बाधाएं|
ईंट ना मिलने की स्थिति में विकास कार्य भी हो जाएगा ठप्प| स्थिति नहीं सुधरी और हमारी सरकार ने भी भट्टा स्वामियों के हुए नुकसान के बारे में नहीं सोचा तो जनपद वासियों का मकान बनाना भी रह जाएगा केवल एक सपना यह कहना है व्यापारी नेता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय गोयल ताया कि मार्च माह में हुई

कई राउंड बारिश ने kiln पर रखी कच्ची ईंटों को मिट्टी में तब्दील कर दिया है
स्थिति यह है कि भट्टों में पकाने के लिए कच्ची ईंट नहीं हैं| और पसारों में बारिश का पानी भर जाने से अभी कच्ची ईंट बनने की स्थिति भी नहीं है पड़ सकते है ईटों के लाले | ईंट kiln का व्यवसाय कर रहे संजय गोयल ने यह भी बताया कि जनपद में लगभग 400 ईट भट्टे हैं प्रत्येक भट्टे का आकलन करें तो इस बेमौसम की बारिश से लगभग अकेले जनपद में ही 25 से 30 करोड़ रुपये का नुकसान भट्ठा स्वामियों को हुआ है |
read more- सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
हम भट्टा स्वामी अपनी सरकार से मांग करते हैं
kiln स्वामियों को आर्थिक हानि से बचाने के लिए जीएसटी में कम से कम 50% की छूट और इस वर्ष की भट्टा रॉयल्टी माफ की जाए |भट्ठा स्वामियों को आर्थिक मदद के रूप में आकलन कर भट्टा स्वामी को दस-दस लाख रुपये आर्थिक मदद दी जाए|