भगवत कथा में पहुंचे लक्ष्मीराज विधायक लिया आशीर्वाद,भक्तों ने किया स्वागत

भगवंत कथा में पहुंचे लक्ष्मीराज विधायक लिया आशीर्वाद,भक्तों ने किया स्वागत
समर इडिया: केपी सिंह ककोड
बुलंदशहर ककोड़ थाने क्षेत्र के गांव खासपुर भागवत कथा में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भगवान की कथा सुनी और आशीर्वाद लिया ।
बताते चलें भगवत गीता को खासपुर में आज पांचवां दिन कथा वाचन करते हो गया । आयोजन को भव्य बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज जी भागवत कथा में शामिल हुए कथा में भारी भीड़ देखने को मिली विधायक जी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया सभी भक्तों ने विधायक जी का भव्य स्वागत किया विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा पूजा पाठ एवं भगवंत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है
सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल के साथ चौकी प्रभारी रहे मौजूद । इस मौके पर रविंद्र सिंह, केपी सिंह पत्रकार, प्रमोद कुमार; ललित कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, ऋषि पाल सिंह, डॉक्टर गोपाल प्रदीप सिंह, राजवीर सिंह; अरुण कुमार; बिन्नू, मनोज, कुलदीप, परीक्षित, लव कुमार ; लोकेश कुमार, मुकेश, लक्ष्मण सिंह, सुरेश, धर्मवीर, छोटे, लच्छू चौकीदार, फूला, अनिल कुमार, मोहन सतेंदर, सत्यवीर सिंह, भूपेंद्र, संजू ,चंद्रपाल, बिजेंदर आदि भक्त रहे मौजूद