Uttar Pradesh

बरात में किया हंगामा, विदाई को पहुंचे रिश्तेदारों के साथ की मारपीट- तीन घायल

Uproar in the wedding procession, fighting with relatives who reached for farewell

बरात में किया हंगामा, विदाई को पहुंचे रिश्तेदारों के साथ की मारपीट- तीन घायल

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। ग्राम डकारा पुख्ता के मजरा सुकुर्रा में 30 अप्रैल को दलित बालिका कि आई बरात चढत में रंगशाला में नृत्य कर रही लड़कियों के साथ मारपीट कर बरात नहीं चढ़ने दी तथा विदाई को आए रिश्तेदारों के साथ उपरोक्त लोगों ने गाली गलौच मारपीट कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 

जिन्हें उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान ले जाएगा गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना की दो सगे भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैI

बरात

 

अनुसूचित जनजाति की धाराओं में दो भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत डकारा पुख्ता के मजरा सुकुर्रा निवासी मुन्नालाल पुत्र सूरजपाल ने थाना कोतवाली में लिखाई नामजद रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री शालू की शादी 30 अप्रैल को थी। जिसमें बराती रंगशाला के साथ बरात चढ़ा रहे थे। (बरात)

 

तभी ग्राम डकारा पुख्ता के मुकेश पुत्र भूरे यादव सुरेंद्र पुत्र मुकेश यादव बिट्टन पुत्र तेजपाल जीबन पुत्र मसीद ने कई लोगों के साथ आकर बारातियों के साथ मारपीट गाली-गलौज प्रारंभ कर दी। तथा बरात नहीं चढ़ने दी साथ ही उन्होंने रंगशाला में डांस कर रही युवतियों को भी गाली गलौज की। परंतु उस समय मामला संभ्रांत लोगों के समझाने बुझाने पर शांत कर दिया गयाI बरात

सचिवालय

मुन्नालाल ने पत्र में बताया

कि उपरोक्त पुत्री के ससुराल वाले पुत्री की विदा कराने के लिए जब गांव में आए तो विदा कराते समय उपरोक्त लोगों ने सुरेंद्र पुत्र लोचन ग्राम पचोर थाना अतरौली जिला अलीगढ़ प्रार्थी के लड़के बॉबी भतीजा मनोज पुत्र ध्यान सिंह के साथ पुनः गाली गलौज मारपीट एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दियाI

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते लाया गया। परंतु गंभीर हालत होने पर तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया पुलिस ने मुन्ना लाल के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 252 वर्ष 2023 धारा 323/504/506/325 एससी एसटी एक्ट में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ कर दी हैI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button