फरियादियों का आरोप शिकारपुर तहसील बनी दलालों का अड्डा, भू माफियाओं का आतंक
फरियादियों का आरोप शिकारपुर तहसील बनी दलालों का अड्डा,
भू माफियाओं का आतंक
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
जनपद बुलंदशहर के
शिकारपुर में भू माफियों का आतंक योगी सरकार द्वारा अधिकारियों को सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक फरियादियों की समस्या सुनने के लिए कार्यालय में बैठने के निर्देश दिए है सरकार के आदेश के बावजूद भी अधिकारी कार्यालय में बैठना उचित नहीं समझ रहे है ऐसे में फरियादी शिकायत लेकर इधर-उधर भटक रहे है हालांकि इन दिनों शिकारपुर तहसील में दलालों का बोलबाला है यहां पर फरियादियों की कम दलालों की ज्यादा सुनवाई होती है भू माफियाओं ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है शिकारपुर तहसील क्षेत्र में करीब 200 से अधिक ग्राम पंचायत आती है जहां से हर रोज सैकड़ों फरियादी अपनी समस्या लेकर तहसील कार्यालय पहुंचते है फरियादियों का आरोप है कि योगी सरकार के आदेश के बावजूद भी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठना उचित नहीं समझते है तहसील के अधिकारी अपने आवास पर बैठ कर कार्यालय चला रहे है
जिससे फरियादियों को काफी परेशानी हो रही है फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें समाधान नहीं मिल रहा है लोगों का आरोप है कि तहसील पर काफी समय से तैनात अधिकारी अब फरियादियों की कम दलालों की अधिक सुन रहे है दिन निकलते ही अधिकारी के आवास पर दलालों का आना शुरू हो जाता है जिसके चलते वह समय से अपने कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते है जिससे फरियादियों को काफी परेशानी हो रही है ।