प्रतीक अग्रवाल का किया गया अपहरण
दतिया ( मध्यप्रदेश ) गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मोरगली ,तिगलिया के निवासी कृष्णकुमार अग्रवाल का 28 वर्षीय पुत्र प्रतीक अग्रवाल रोज की भाँति माता पीताम्बरा के दर्शन के लिए प्रातः करीब साढे छै बजे अपने घर से दर्शन के लिए निकला था। रोज की भाँति प्रतीक अग्रवाल करीब दस बजे अपने घर पर बात की , उसने बताया कि मैं पन्द्रह मिनट में घर आ रहा हूं ।और जैसे ही प्रतीक अग्रवाल मन्दिर से निकल रहा था।
मन्दिर के बाहर लगें बदमाशों ने प्रतीक अग्रवाल का अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कर लिया हैं। जब प्रतीक अग्रवाल अपने घर बारह बजे तक घर नही लौटा, तब घर के सभी सदस्यों को अपने लड़के प्रतीक अग्रवाल की चिंता होने लगी। जब जाके प्रतीक अग्रवाल के पिता कृष्ण कुमार अग्रवाल ने थाना जाकर रिपोर्ट लिखाई । चौबीस घण्टे से ज्यादा हो गया हैं। पुलिस ने अपहरण की जगह गुमसुदा में रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी हैं। चोवीस घण्टे से ज्यादा हो गया हैं। पुलिस प्रसाशन मोंन धारण किये हुए हैं।