पूर्व चेयरमैन सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने थामा मजलिस का दामन
पूर्व चेयरमैन सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने थामा मजलिस का दामन

पूर्व चेयरमैन सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने थामा मजलिस का दामन
रिपोर्टर मोहम्मद इस्तकार
हसनपुर नगर में पूर्व चेयरमैन सहित हजारो कार्यकर्ताओं ने ए आई एम आई एम पार्टी को ज्वाइन की। इस दौरान पार्टी के कई जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय नेता मौजूद रहे। आपको बता दें
कि नगर निवासी पूर्व चेयरमैन चमन अंसारी ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नीतियों से प्रभावित होकर अपने साथ हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर मजलिस में शामिल हो गए। इस दौरान पूर्व चेयरमैन ने कहा कि आगामी चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में हमें एकजुट एवं अलर्ट रहना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की नीतियों से प्रभावित होकर मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का दामन थामा है। उन्होंने पार्टी के नेताओं को भरोसा दिलाया
कि वह हर संभव पार्टी की अच्छाइयों को लोगों के दिल में उतारने का कार्य करेंगे। और आगामी चुनाव में ए आई एम आई एम पार्टी को जिताने का कार्य करेंगे। पार्टी ज्वाइन करते वक्त पूर्व चेयरमैन ने कहा कि वह बीते कई वर्षों से वह लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। पार्टी ज्वाइन करते वक्त नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर के लोगों ने पूर्व चेयरमैन के परिजनों को बधाई देनी शुरू कर दी।