थाना मुजरिया क्षेत्र में अज्ञात मिले दोनों शवों की हुई शिनाख्त- पुलिस ने राहत की ली सांस,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। पुलिस मुजरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सब्दलपुर के जंगल में अलग-अलग दो अज्ञात नवयुग को के मिले शब की परिजनों द्वारा शिनाख्त कर ली गई है शिनाख्त के उपरांत पुलिस ने राहत की सांस ली है एक मृतक जनपद रायबरेली दूसरा थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम हिंडोल निवासी है।
https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm
थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम बसावन पुर के जंगल में पुलिस को आधा किलोमीटर के फासले से दो नवयुवकों के अलग-अलग अज्ञात पड़े मिले
सब से क्षेत्र में हड़कंप मच गया एक नवयुवक नग्न अवस्था में दूसरा युवक कपड़े पहने हुए मिला पुलिस ने इंटरनेट मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दोनों युवकों के फोटो डालकर लोगों से शिनाख्त में सहयोग करने की अपील की। व्हाट्सएप इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उपरोक्त दोनों शवों के फोटो देखकर एक मृतक जिसके हाथ पर मां शब्द लिखा हुआ था

इसका सब नग्न अवस्था में मिला उसकी सुना था
उसके भाई देवेंद्र ठाकुर ने जनपद लालगंज चंदेल नगर अरविंद सिंह पुत्र बलबीर सिंह उम्र 30 वर्ष के रूप में की है वर्तमान में अरविंद सिंह बूढ़पुर अलीपुर दिल्ली में मजदूरी का कार्य करता था जिसकी सूचना थाना कोतवाली अलीपुर दिल्ली में अज्ञात रूप में दर्ज है। अरविंद सिंह के भाई देवेंद्र ठाकुर ने फोटो देखकर अपने भाई की शिनाख्त की हैl
वही 30 वर्ष के लगभग हल्की ब्लू पेंट सफेद शर्ट पिछड़ी दाढ़ी के रूप में अज्ञात मिले शव की शिनाख्त उसके पिता इस्लाम निवासी ग्राम हिंडोल थाना कोतवाली सहसवान जनपद बदायूं चांद मियां पुत्र इस्लाम के रूप में की है इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया चांद मियां को अक्सर दौरे पड़ते थे जिसके कारण वह घर से अक्सर निकल जाता था और कई कई दिन वापस नहीं होता था।
थाना कोतवाली पुलिस मुजरिया प्रभारी निरीक्षक राकेश चौहान उपनिरीक्षक वीर सिंह के संयुक्त प्रयासों से ग्राम बसावनपुर के जंगल में रविवार को 50 मीटर के बारे में अलग-अलग मिले दो अज्ञात शव को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस के हाथ पैर-फूल गए पुलिस ने दोनों शवों को सील करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।