पुलिस का सराहनीय कार्य ,गुम मोबाइल धारक को लौटाया
समर इंडिया: कृष्णाजी ब्यूरो चीफ
जहांगीराबाद कोतवाली ऊंचागांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का मोबाइल फोन जहांगीराबाद जाते समय कहीं गिर गया था। जिसकी सूचना जहांगीराबाद कोतवाली के अंतर्गत कस्बा अमरगढ़ चौकी पर दी। जिसके बाद पुलिस ने अथक प्रयासों से मोबाइल ढूंढ निकाला। मोबाइल को ढूंढने के बाद पुलिस ने उनके मालिकों को सौंप दिया। अमरगढ़ चौकी पर तैनात सिपाही जोगेन्द्र मालिक ने मोबाइल धारक को मोबाइल सौंपा तो उसका चेहरा खुशी से खिल उठा। आज के समय में मोबाइल फोन बहुत अहम है। अगर अचानक से किसी का मोबाइल फोन खो जाए तो उसकी आधे काम रूक जाते हैं। दुबारा शुरू करने में उसे काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। कई लोग तो मोबाइल खोने के बाद मिलने की उम्मीद भी खो देते हैं। मामला ऊंचागांव क्षेत्र के एक गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र अर्जुन सिंह का मोबाइल जहांगीराबाद जाते समय कहीं गिर था। गुम हुए मोबाइल फोन की सूचना जहांगीराबाद कोतवाली के अंतर्गत कस्बा अमरगढ़ चौकी को दी।
जहांगीराबाद कोतवाली व कस्बा अमरगढ़ चौकी के अथक प्रयासों और सहयोग से पुलिस टीम ने मोबाइल खोज निकाला। जहांगीराबाद पुलिस ने बताया कि मोबाइल विवो कंपनी का था। मोबाइल धारक द्वारा बताई गई कीमत 34,000 है। जिसके बाद अमरगढ़ चौकी पर तैनात सिपाही जोगेंद्र मलिक ने मोबाइल धारक को लौटा दिया। मोबाइल धारक के चेहरे खुशी लौटा दी है और पुलिस की प्रसंनशा करते दिख रहे लोग ।