नवविवाहिता से दहेज मांग पूर्ण न करने पर की गई हत्या के मामले में पति सास-ससुर सहित आठ नामजद सभी आरोपी फरार

53 दिन पूर्व शादी का जोड़ा पहनने वाली नवविवाहिता दहेज मांग पूर्ण न करने पर की गई हत्या के मामले में पति सास-ससुर सहित आठ नामजद
सभी आरोपी फरार पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी
सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्टसहसवान: नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला में 53 दिन पूर्व लाल जोड़ा पहन कर अपनी ससुराल पहुंची नवविवाहिता को पति सास ससुर सहित 8 लोगों ने दहेज में हौंडा कार न मिलने पर मारपीट करने के उपरांत गला दबाकर हत्या कर दी
तथा उसके सबको गायब करने के उद्देश्य से ई रिक्शा में डाल कर ले जा रहे परिवार को मैके पक्ष के लोगों ने दौड़ाकर रिक्शा तो पकड़ लिया सचिवालय परंतु आरोपी भागने में सफल हो गए मैके पक्ष के लोग नवविवाहिता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने मृतक नवविवाहिता की शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा
जहां चिकित्सकों की टीम ने नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करते हुए रिपोर्ट थाना पुलिस को दे दी मृतक नवविवाहिता की माता ने थाना कोतवाली सहसवान में पति सास ससुर सहित 8 लोगों के विरुद्ध घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ कर दी है परंतु पुलिस के डर से अभियुक्त पहले ही फरार हो गए पुलिस मामले की जांच कर रही है I
11 अप्रैल को मोहल्ला रुस्तम टोला में दहेज लोभी लोगों ने 53 दिन पूर्व बिहा कर लाई गई नवविवाहिता जिसकी हाथों की मेहंदी भी नहीं सूख पाई थी होंडा कार की मांग के चलते हत्या कर दी I
नगर के मोहल्ला चौधरी निवासी नरगिस पत्नी फुरकान ने थाना कोतवाली ने अपराध संख्या 209 पर दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट में पुलिस को बताया शिवा की शादी 18 फरवरी को नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी सुभान पुत्र बबलू के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से की थी तथा हैसियत के मुताबिक शादी में एक हौंडा कंपनी की औरा कार के अलावा सोने-चांदी के जेवरात बर्तन के अलावा नकदी लगभग 20 लाख रुपए अधिक खर्च करके बेटी सीवा को अपनी ससुराल के लिए रुखसत किया था
ये भी देखें – ?? सहसवान में दहेज लोभी ने नवविवाहिता सहित दो की करी हत्या
क्या पता था की शिवा के ससुराल वाले दहेज लोभी हैं उन्होंने शिवा के ससुराल में पहुंचते ही इनोवा कार मांगनी शुरू कर दी तथा शिवा का उत्पीड़न प्रारंभ कर दिया शिवा ने उपरोक्त बातें अपने मैके आने पर मुझे अपने पिता को बताई जिस पर हम लोगों ने शिवा के ससुराल पहुंचकर मोहल्ले वासियों एवं संभ्रांत लोगों की बैठक बुलाई पंचायत की पंचायत में हमने शिवा के ससुराल वालों को काफी समझाया कि उन्होंने कर्जा लेकर जैसे तैसे शादी की है
परंतु शिवा के पति सुभान ससुर बबलू पुत्र फिरासत हुसैन उर्फ पुत्तन सास उजमा तथा सुभान की बहनअरीशा. उमरा तथा मोहम्मद उमर पुत्र सिराज निवासी मोहल्ला हरना तकिया आगाज उर्फ आकाश पुत्र बबलू आदि ने एक सुर में कहा कि अगर आप लोग इनोवा कार नहीं दे सकते
तो हम अपने बेटे सुभान की शादी मोहम्मद उमर पुत्र सिराज द्वारा बताए जा रहे परिवार में कर लेंगे वह लोग 50 लाख रुपए की शादी करने को तैयार हैं मैंने उनसे 1 महीने के लिए मोहलत मांगी कि मैं 1 महीने में आपको इनोवा कार दे दूंगी तब तक आप मेरी पुत्री शिवा को परेशान ना करें मैं आपकी हर मांग पूरी कर दूंगी उपरोक्त आश्वासन के बाद पंचायत समाप्त हो गई I
नरगिस ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 11 अप्रैल को 6:00 बजे के लगभग तमसीर पुत्र तकी मोहम्मद ने आकर बताया तुम्हारी पुत्री शिवा को उसके ससुराल के लोग मारपीट कर रहे हैं मैं अपने परिजनों के साथ दौड़ते हुए शिवा की ससुराल जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें एक ई रिक्शा दिखाई दिया
जिसको मोहम्मद उमर पुत्र सिराज चला रहा था दौड़कर हमने ई रिक्शा पकड़ लिया रिक्शा में बैठे शिवा के परिवार वाले हमें देख कर भाग गए मैंने रिक्शे में कंबल उड़ा कर ले जा रही पुत्री शिवा को जब कंबल उठाकर देखा तो वह सांसे ले रही थी मैं तुरंत परिजनों को लेकर सीएचसी सहसवान पहुंची जहां चिकित्सकों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया l
नरगिस ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में पुलिस को बताया कि मैं अपनी पुत्री नवविवाहिता शिवा की हत्या के सदमे से बहुत परेशान हूं उसका तीजा संस्कार करने के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे रही हैं
नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई करने का कष्ट करें पुलिस ने नरगिस के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 209 धारा 498a 304b 201 दहेज प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 दहेज प्रतिषेध अधिनियम धारा 4 में
शिवा के पक्की सुभान आगाज़ उर्फ आकाश देवर ससुर बबलू पुत्र फरासत हुसैन उर्फ पुत्तन सास उजमा अरिसा उमरा पुत्री बबलू निवासी गांव मोहल्ला रुस्तम टोला मोहम्मद उमर पुत्र श्री निवासी हरना तकिया को नामजद किया गया है पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही है I